बहनों के लिए पसोपेश में तोहफा… राखी पर अस्थाई दुकान नि:शुल्क!

निगम में प्रस्ताव पर अनिर्णय की स्थिति
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन रक्षाबंधन पर नगर सरकार ने बहनों को उचित मूल्य पर राखियां उपलब्ध कराने के लिए अच्छी पहल की तैयारी की है, इसके तहत शहर में लगने वाली अस्थाई दुकानों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे व्यापारी उचित दरों पर राखियां उपलब्ध करा सकेंगे। इस मामले को लेकर अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है।

महापौर मुकेश टटवाल ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अस्थाई दुकानों से शुल्क नहीं लिया जाए। शुल्क लेने के कारण राखियों की कीमत ज्यादा ली जाती है। इस मामले को लेकर नगर निगम में अभी सहमति नहीं बन सकी है। राजस्व समिति के प्रभारी रजत मेहता के अनुसार इस विषय पर चर्चा हुई लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
महापौर टटवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर में कहीं भी नए ठेले, गुमटी ना लगने दिए जाएं। जो पुराने ठेले गुमटी लगे हुए हैं उनका वार्डवार सर्वे कराया जाए। जो चलित ठेले गुमटी हैं उनका रजिस्टर में इन्द्राज कर नाम, पता, व्यवसाय, आधार कार्ड इत्यादि अंकित किया जाए ताकि सही स्थिति।पता चल सके। उन्होंने स्थाई या अस्थाई सभी तरह के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।
नगर वन की बाउण्ड्रीवाल से फ्रीगंज ब्रिज की ओर कपड़े इत्यादि की दुकानें लगाई जा रही हैं जो नगर वन तथा मार्ग के स्वरूप को प्रभावित कर यातायात में भी बाधक बन रही हैं। इन दुकानों को तत्काल हटाया जाए।
टॉवर से निजी होर्डिंग हटेंगे
महापौर ने कहा शहीद पार्क और टॉवर शहर के महत्वपूर्ण स्थल हैं। इन स्थलों पर अक्सर निजी व्यक्तियों, संस्थाओं द्वारा होर्डिंग लगवाकर स्वरूप को प्रभावित किया जाता है। इन स्थलों और इस प्रकार के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों से तत्काल होर्डिंग हटवाए जाएं और यह तय करें कि भविष्य में होर्डिंग ना लगें। इस हेतु फ्लेक्स होर्डिंग वाले व्यवसाईयों को भी पत्र द्वारा सूचित किया जाए।
निर्देश और निर्णय
1.निगम के पार्किंग स्थलों पर अवैध और ज्यादा वसूली रोकी जाए।
2.पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्किंग शुल्क के बोर्ड भी अनिवार्यत: लगवाए जाएं।
3.संपात्तिकर वसूली में तेजी लाई जाए।









