Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीबहुउद्देश्यीय स्वास्थ्यकर्मी 1 मई को लेंगे सामूहिक अवकाश

बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्यकर्मी 1 मई को लेंगे सामूहिक अवकाश

उज्जैन। संगठन के प्रादेशिक आव्हान पर बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार को सावन भादो माता मंदिर देवासगेट पर विभिन्न मांगों को लेकर एक दिन का धरना दिया। इस दौरान घोषणा की गई कि 1 मई को सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

संभागीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश यादव एवं जिला प्रवक्ता संजय पुरैया ने बताया कि धरना स्थल पर अध्यक्ष एमआर मंसूरी, जिलाध्यक्ष एसपी अहिरवार व जिला संयोजक अजय परमार की मौजूदगी में 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु एक बार पुन: ध्यानाकार्षण करवाने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान तय किया गया कि आगामी 1 मई को समस्त बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। यदि फिर भी शासन मांगों का निराकरण नहीं किया तो 8 मई से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिससे पूरे प्रदेश में टीकाकरण सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम ठप्प हो जाएंगे।

धरने में शकुंतला कोशल, जगदीश परमार, नारायण शर्मा, महेश धनेलिया, शोभा श्रीवास्तव, वंदना यादव, आराधनासिंह, पुष्पा परिहार, दीप्ति दीक्षित, बबीता साखिया, राकेश सोनी, आशालता बेंजामीन आदि उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर