Friday, December 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारबहू ने सास को पिलाया जहर

बहू ने सास को पिलाया जहर

बहू ने सास को पिलाया जहर

उज्जैन। तराना में बहू द्वारा सास की हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। गुरुवार शाम सास को पीने के पानी में बहू ने जहर मिलाकर दे दिया। सास की तबीयत बिगडऩे पर बहू घर से फरार हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सास कृष्णाबाई ने आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम को उसने बहू कविता से पानी मांगा तो कविता ने पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। घटना के बाद से कविता घर से फरार हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

छात्रा से की अधेड़ ने छेड़छाड़, केस दर्ज

उज्जैन। कक्षा चौथी में पढऩे वाली 11 साल की छात्रा से 43 वर्ष के एक अधेड़ ने स्कूल में किताब वितरण कार्यक्रम के दौरान छेड़छाड़ की। स्कूल की छुट्टी हुई तो अधेड़ बच्ची के पीछे उसके घर तक पहुंच गया। परिजनों से कहा कि बच्ची की कुछ किताब स्कूल में छूट गई थी इसे देने आया है। इस बीच बच्ची ने माता-पिता को अधेड़ की करतूत बता दी। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से अधेड़ को पकड़कर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने इस मामले में लक्कडग़ंज निवासी सीताराम सेन उम्र 43  वर्ष को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस स्कूल प्रबंधन के बयान और बालिका से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

हार्ट अटैक से महिला की मौत

उज्जैन। महाकाल लोक के मुख्य गेट के बाहर शुक्रवार रात जोधपुर की रहने वाली सुखी बाई पति तेजूलाल उम्र 43 साल पिछले दिनों 8 लोगों के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आई थी। शुक्रवार को दर्शन और महाकाल लोक भ्रमण के बाद जब वे बाहर निकली तो तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द होने से मौत हो गई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर