Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारबहू-बेटे ने वृद्ध को पीटा थाने में प्रकरण दर्ज

बहू-बेटे ने वृद्ध को पीटा थाने में प्रकरण दर्ज

बहू-बेटे ने वृद्ध को पीटा थाने में प्रकरण दर्ज

उज्जैन। इंगोरिया थाने के सिमलावदा गांव में रहने वाले वृद्ध को उसके बेटे व बहू ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि रामलाल पिता मांगीलाल 72 वर्ष निवासी ग्राम सिमलावदा की बहू संजूबाई से अकेले में मिलने रिश्तेदार आता था जिस पर रामलाल ने आपत्ती ली तो बहू विवाद करने लगी और बाद में बेटे हरिराम के साथ मिलकर ससुर की पिटाई कर दी। घटना 31 मई को हुई थी। परिजनों के रोकने पर रामलाल 2 जून को थाने में बेटे-बहू के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने पहुंचा।

कार की टक्कर से पिता पुत्र घायल

उज्जैन। मतवाडिय़ा में रहने वाले पिता पुत्र को बाइक से रूनिजा जाते समय रेलवे फाटक के पास कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। भाटपचलाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि रामलाल पिता मनीराम 68 वर्ष निवासी मतवाडिय़ा जिला धार अपने बेटे श्यामलाल 34 वर्ष के साथ बाइक से रूनिजा जा रहा था तभी रूनिजा रेलवे फाटक के पास कार क्रमांक जीजे 20 एक्यू 8583 के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में रामलाल और श्यामलाल घायल हो गए। उन्होंने फोन पर अपने बेटे प्रभुलाल को सूचना दी जिसने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। भाटपचलाना थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार का ड्रायवर वाहन छोड़कर भाग गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर