बाइक चोरी होने से बचाना हो तो पेट्रोल लॉक लगवा लो…!
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।शहर में बाइक चोरी की घटना रोजाना हो रही हैं। चोरों के हौंसले बुलंद हैं। इस बीच गुरुवार शाम जेके अस्पताल के समीप एक बाइक चोरी हुई। उक्त बाइक में पेट्रोल लॉक लगा था इसलिये बाइक मालिक को बाइक कुछ ही दूरी पर वापस मिल गई।
राजू नामक युवक जेके अस्पताल के समीप एक विवाह समारोह में रसोई बनाने आया था। उसने अपनी बाइक मकान के सामने खड़ी की थी। अंदर काम करते हुए उसने देखा कि उसकी बाइक के हैंड लॉक से कोई छेड़छाड़ कर रहा है। वह दौड़कर सड़क पर आया तब तक चोर उसकी बाइक लेकर इंदौर रोड की ओर निकल गया। राजू ने अपने साथी को आवाज देकर बुलाया और कहा कि तुम्हारी बाइक से मुझे इंदौर रोड पर ले चलो।
बाइक कहीं न कहीं मिलेगी। कारण बताया कि उसने पेट्रोल लॉक लगा रखा है। जहां भी नली का पेट्रोल खत्म होगा चोर बाइक छोड़कर चला जाएगा। हुआ भी यही। मुनि नगर दो तालाब के समीप चोर बाइक को छोड़कर चला गया। इस बात की जानकारी दो तालाब पर लगे पुलिस पाइंट के जवानों को लगी उन्होंने कहा- हमारे भरोसे मत रहो, यदि सभी लोग पेट्रोल लॉक लगवा लें तो वाहन चोरी रुक जाएगी।
इधर चार स्थानों से चोरी हो गईं मोटर सायकलें
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि शरीफ खान निवासी चंद्र नगर आगर रोड़ की बाइक उसके घर के बाहर से, केवल सिंह सिसौदिया निवासी उर्दूपुरा की बाइक आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से चोरी हुई है।
इसी प्रकार अभिषेक निवासी गिट्टी खदान भेरूगढ़ की बाइक उन्हेल रोड से व विनोद जैन निवासी सांदीपनि नगर की बाइक इंदौरगेट तिराहा गणेश मंदिर के बाहर से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये। चारों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है।