राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने वाले कथित संत कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद कालीचरण भागा फिर रहा था। वह महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला है। कालीचरण पर महाराष्ट्र में भी एफआईआर दर्ज हुआ था। रायपुर पुलिस की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। पुलिस की टीम ने उसे खजुराहो से गिरफ्तार किया है।
कालीचरण महाराज ने रायपुर में आयोजित धर्म संसद के दौरान के राष्ट्रपिता के बारे में आपत्तिजनक बातें कही थी। इसके बाद वह रायपुर से फरार हो गया है। प्रमोद दुबे की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के अगले दिन कालीचरण महाराज ने एक नया वीडियो जारी किया था। वीडियो में कहा था कि मैं एफआईआर से डरने वाला नहीं हूं। फांसी पर भी चढ़ा दिया जाएगा तो मैं अपनी बात पर अड़ा रहूंगा। कालीचरण महाराज ने कहा था कि मैं गांधी से नफरत करता हूं।