उज्जैन। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा, अजाक्स संगठन व विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा निकाली गई रैलियों मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अजीत सिंह की अगुवाई का स्वागत किया गया।
इससे पूर्व अजीतसिंह द्वारा साथियों के साथ बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दीपक मेहरे, राजेन्द्र गब्बर कुवाल, सुरेश वासनिक, बबलू खींची, वंदना मिमरोट, अंजू जाटवा, सोनिया ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, अनुराग सिंह ठाकुर, मयंक जाटवा आदि उपस्थित रहे।