Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारबारिश के साथ चोरों ने लगाई वारदातों की झड़ी, मामले दर्ज

बारिश के साथ चोरों ने लगाई वारदातों की झड़ी, मामले दर्ज

शहर से लेकर तहसीलों तक हुई चोरी की घटनाएं

बारिश के साथ चोरों ने लगाई वारदातों की झड़ी, मामले दर्ज

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:बारिश का मौसम शुरू होते ही चोरों ने भी गश्त लगाना तेज कर दी है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी चोरी के कई मामले दर्ज हुए हैं। हैरत की बात तो यह है कि चोरों को पकडऩा तो दूर पुलिस के हाथ कुछ सुराग भी नहीं लग पाए हैं।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि कल्पतरु टॉवर स्थित सत्यनारायण पिता डोंगरसिंह के मकान पर धावा बोलकर चोरों ने पांच हजार की नकदी तथा अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मौके से फींगर प्रिंट भी लिए हैं।

इसी प्रकार सेठी नगर निवासी किरण पति घनश्याम आहूजा के मकान से अज्ञात बदमाश सोने की अगूंठियां और अन्य जेवर चुराकर ले गए। पुलिस के मुताबिक चोरी गए माल की कीमत हजारों रुपए है। माधवनगर थाने में फरियादिया किरण ने चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

लक्ष्मीनगर और अंबर कॉलोनी से वाहन चोरी

माधवनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर इलाके में चोरों ने वासु पिता राजेश बैंडवाल की मोटर साइकल क्रमांक एमपी 13 पीएक्स 3944 पर हाथ साफ कर दिया। इसी प्रकार नीलगंगा थाना क्षेत्र की अंबर कॉलोनी से राजेश कुमार बटवाल की मोटरसाइकल क्रमांक एमपी 13 जेएच 2151 पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

वाहन चोरी की एक अन्य वारदात महाकाल थाना क्षेत्र में हुई। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि खाराकुआ निवासी पवन शर्मा की महाकाल चौराहे के पास से मोटरसाइकल क्रमांक एमपी 13 ईक्यू 5904 पर अज्ञात वाहन चोर ने हाथ साफ कर दिया।

खाचरौद और बडऩगर में दो वारदात

खाचरौद पुलिस ने बताया कि ग्राम छोटा चिरोला निवासी जगदीश पिता भंवरलाल पाटीदार के खेत से बदमाश 5 हार्स पावर की मोटर चुराकर ले गए। मोटर की कीमत 25 हजार रुपए बताई जा रही है। इसी प्रकार बडऩगर में शासकीय भवन के सामने से राहुल पिता बगदीराम परमार की मारुति वैन क्रमांक एम 13 बीए 0389 पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर