Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारबारिश ने बढ़ा दी चौड़ीकरण प्रभावित लोगों की समस्या

बारिश ने बढ़ा दी चौड़ीकरण प्रभावित लोगों की समस्या

तोड़े गए मकानों के सामने जमा हुआ पानी और कीचड़

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन केडी गेट से इमली तिराहा तक किए जा रहे चौड़ीकरण कार्य के प्रभावित नागरिकों की बरसात में समस्या और बढ़ गई है। मलबे के कारण जाम हुई नालियों से पहले ही क्षेत्र में कीचड़ और पानी जमा था। बारिश होने से इसमें और इजाफा हो गया।

नगर निगम द्वारा चौड़ीकरण प्रभावित क्षेत्र में अभी तक पूरी तरह मलबा नहीं हटाया गया है। ज्यादातर टूटे मकानों के सामने अभी भी मलबे के ढेर और रूकी हुई नालियों का पानी जमा है। तीन दिन से बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके कारण प्रभावित क्षेत्र में पूरी सड़कें कीचड़ से भर गई है। कई घरों के सामने पानी भर गया है।

सड़क से घर तक आने-जाने के लिए लोगों ने कीचड़ के ऊपर पटिए आदि रखकर रास्ता बनाया है। कई जाम नालियां अभी तक नहीं खुली है। लोगों का कहना है कि बरसात से यह समस्या और बढ़ गई है। जब तक पूरा मलबा नहीं हटेगा और नालियां साफ नहीं होंगी तब तक इसका निदान नहीं होगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर