7 दिनों में किया जाएगा बारिश एवं ओला वृष्टि से हुए फसल नुकसान का सर्वे
इतने दिनों में किसानों मिलेगा मुआवजा
बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर शिवराज सरकार बड़ा ऐलान किया
बीते दिनों मध्य प्रदेश राज्य के कई जिलों में बेमौसम आंधी-बारिश एवं ओला वृष्टि से किसानों की गेहूं, चना, सरसों एवं अन्य रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ है।ऐसे में किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने फसल नुकसानी का सर्वे करने के लिए निर्देश दे दिए हैं।
बारिश तेज आंधी और ओलावृष्टि से 80 प्रतिशत से भी ज्यादा फसले खराब हो चुकी हैं, जिसको लेकर किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं।लेकिन अब किसानों के लिए एक राहतभरी खबर हैं। शिवराज सरकार ने खराब फसलों को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
ऐसे किसान जिनकी फसलों का बीमा है उन किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल नुकसान की भरपाई की जाएगी। वहीं जो फसलें फसल बीमा योजना में शामिल नहीं है, उन्हें आर.बी.सी. 6-4 में राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
सरकार ने किसानों को राहत राशि देने के लिए दिए यह निर्देश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ओला वृष्टि से नुकसान का सर्वे 7 दिन में पूरा करने और 10 दिन के भीतर राहत राशि बाँटना शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि फसल क्षति सर्वे का कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से किया जाये। फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की पूरी कार्यवाही गंभीरता से हो।
प्रदेश के कुछ जिलों में असमय वर्षा और ओला वृष्टि के कारण फसलों का नुकसान हुआ है। मैंने तत्काल सर्वे के निर्देश जारी कर दिये थे।
जिन किसान भाई-बहनों की फसलों का नुकसान हुआ है, वो चिंता न करें। मैं साथ हूं। आपको राहत राशि व फसल बीमा का भी लाभ मिले, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। pic.twitter.com/iTLYAntrdA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 9, 2023
10 दिनों में मिलेगा मुआवजा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले 10 दिनों में किसानों को राहत राशि देने का काम शुरू हो जाएगा।
सीएम शिवराज ने देर रात अधिकारियों को जल्द से जल्द सर्वे कर मुआवजा राशि वितरण करने की बात कही है।
सीएम ने कहा कि फसल क्षति सर्वे का काम पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किया जाए, जबकि फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की पूरी प्रक्रिया गंभीरता से होना चाहिए।
बता दें कि मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से रवि की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
कई जिलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा गेंहू, चना, मसूर और सरसों की फसल बर्बाद हुई है। जिससे किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
फिलहाल सरकार की तरफ से राहत राशि दिए जाने की घोषणा से किसानों को थोड़ी राहत जरुर मिली है।
किसानों के लिए ₹53,964 करोड़ का प्रावधान हमने किया है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए ₹3,200 करोड़ का प्रावधान, कर्जमाफी के कारण डिफॉल्टर हुए किसानों का ऋण भरने के लिए ₹2,500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPBudget2023 pic.twitter.com/r7MGBIpHrh
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 10, 2023