Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारबालिका के चार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस मांगेगी रिमांड...

बालिका के चार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस मांगेगी रिमांड…

साक्ष्य जुटाने में लगी टीम : इसके बाद होगी आरोपियों के मकान तोडऩे की कार्रवाई

बालिका के चार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस मांगेगी रिमांड…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:छोटी कमल कालोनी गंगा नगर की बालिका के शव की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि बालिका का पड़ोसी ने अपहरण किया और मुंह व गला दबाकर उसकी हत्या की। इसे छुपाने के लिये उसने बालिका को पानी की टंकी में भी डाला और बाद में शव को बोरे में भरकर फेंका। मामले में पुलिस ने एक युवती सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया है जिन्हें कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर पूछताछ की जाएगी।

सीएसपी सचिन परते ने बताया कि गंगा नगर में रहने वाली 4 वर्षीय बालिका मंगलवार दोपहर घर के बाहर से लापता हुई थी। तभी से उसकी पुलिस टीमों ने तलाश शुरू की। बुधवार शाम बालिका का शव तिलकेश्वर क्षेत्र स्थित नाले के पास से बरामद हुआ। मामले में बालिका के पड़ोस में रहने वाले सुमेरसिंह, उसकी पत्नी मिनन, बेटी रानू और बेटे अजय को थाने लाकर पूछताछ शुरू की जिसके बाद विक्की ठाकुर निवासी गणेश टेकरी को भी थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की गई।

वहीं शव का डॉक्टरों की पैनल व फोरेंसिक एक्सपर्ट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में पता चला है कि बालिका का मुंह व नाक दबाने से उसकी मृत्यु हुई है, जबकि आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि बालिका की घर में बनी पानी की टंकी में डूबने से मृत्यु हुई। पुलिस ने मामले में बालिका के अपहरण के अलावा हत्या का केस दर्ज कर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आज सभी को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की तैयारी की जा रही है।

अलग-अलग टीमें कर रही काम

एक ओर बालिका की हत्या से परिजनों और पड़ोसियों के अलावा शहरवासियों में आक्रोश व्याप्त है। उनके द्वारा आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है वहीं बालिका के अंतिम संस्कार के बाद भी लोगों ने प्रदर्शन किया। इधर पुलिस द्वारा आरोपियों से लगातार पूछताछ के साथ ही साक्ष्य जुटाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं ताकि आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके। सीएसपी सचिन परते ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर सबूत जुटाने के बाद ही उनके मकानों को तोडऩे की कार्रवाई भी की जायेगी। उनके मकानों पर नगर निगम द्वारा गुरूवार को ही नोटिस चस्पा कर दिया गया है

लापता बच्चों की थानों से निकली लिस्ट, सोशल मीडिया पर सूचना देने की अपील

गंगा नगर में रहने वाली बालिका की हत्या के बाद पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से लापता हुए बच्चों की फोटो व डिटेल के साथ सोशल मीडिया पर सूचना की अपील जारी की जा रही है। कोर्ट के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा नाबालिग के लापता होने पर धारा 363 अपहरण का केस दर्ज किया जाता है साथ ही उनके परिजनों के साथ उनकी तलाश भी की जाती है।

जनवरी माह से अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लापता हुए बच्चे जो अब तक नहीं मिले हैं ऐसे बच्चों के फोटो व अन्य डिटेल के साथ थानों के नंबर सोशल मीडिया पर प्रसारित किये जा रहे हैं। पुलिस द्वारा अपील भी की गई है कि लापता बच्चे कहीं दिखाई देते हैं तो उसकी सूचना सीधे थाने पर दें। देवासगेट थाना क्षेत्र से फरवरी माह में बहादुरगंज कुम्हारगली में रहने वाला बालक लापता हुआ था जिसका फोटो व अन्य जानकारी पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी की है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर