Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीबास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर में 40 खिलाडिय़ों का चयन

बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर में 40 खिलाडिय़ों का चयन

इंदौर, बैतूल, सीतामऊ, शाजापुर टीमों के साथ आगामी प्रतियोगिता में करेंगे मुकाबला

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। जिला खेल एंव युवा कल्याण विभाग व जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा 30 दिवसीय ग्रीष्म कालीन बास्केटबॉल प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसमें उज्जैन शहर के 40 श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को चुना गया। चयनित सभी खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिता में इंदौर, शाजापुर व अन्य जिलों की आमंत्रित टीमों से मुकाबला करेंगे।
शिविर के समापन समारोह में महंत अखडानंद महाराज, खेल अधिकारी ओ.पी. हारोड़, शेखर सूपेकर के आतिथ्य में किया गया।

शिविर संबंधित जानकारी प्रशिक्षक सुनीता यादव ने दी। महंत जी ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन शिक्षा और खेल जीवन में बहुत जरूरी है। खिलाडिय़ों को मोबाइल युग से दूरी बनाना चाहिए। खिलाड़ी अपना लक्ष्य बनाए और सफलता प्राप्त करें। श्री हारोड़ ने भी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुवे कहा कि खिलाडिय़ों का खेल मैदान में बहाया पसीना कभी व्यर्थ नहीं जाता। आने वाला कल आपका है।

बास्केटबॉल के संयोजक व कोच विजय बाली ने बताया की शिविर में प्रशिक्षक के तौर पर विनोद पांचाल, दर्शन ठाकुर, रिया करड़वाल, धवल तंबोली, वीर सिंह ने खिलाडिय़ों को बास्केटबॉल की तकनीकियों से अवगत कराया। 40 सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों का चयन किया गया। यह खिलाड़ी उज्जैन में आमंत्रित इंदौर, बैतूल, शाजापुर, सीतामऊ की टीमों के साथ सिटी सेंटर उज्जैन बास्केटबॉल के खिलाड़ी खेलेंगे। श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में निशिका शिंदे व नियल सिंह का चयन किया गया साथ। खेल विभाग की ओर से खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र और टी शर्ट प्रदान की गई। साथ ही विजेता टीम की हर्षिता रॉय, मुस्कान शर्मा, अंकिता गोंदिया, रीया, सेजल, पायल जायसवाल, इशिता खलोटिया, अंजलि जायसवाल, पायल जयसवाल को सम्मानित किया गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर