Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारबिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज का 'करंट'

बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज का ‘करंट’

बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज का ‘करंट’

फिक्स व एनर्जी चार्ज के प्रतिमाह खर्च की समीक्षा के बाद बदलेगा

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।विद्युत कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को महंगाई का नया करंट देने की तैयारी कर ली है। आने वाले दिनों में कंपनी अब बिजली बिलों में लगने वाले एनर्जी और फिक्स चार्ज पर 5 प्रतिशत सरचार्ज वसूलेगी। यह सरचार्ज हर महीने खर्च समीक्षा के बाद बदलेगा।

विद्युत कंपनी द्वारा बिजली उत्पादन के खर्च की समीक्षा कर नए सिरे से सरचार्ज का प्रतिशत तय किया जाएगा। नए प्रावधानों के मुताबिक कंपनी अब हर महीने यह सरचार्ज तय करेगी। अभी 5 प्रतिशत सरचार्ज लागू किया गया है।

क्या है एफसीए, एफपीपीएएस

एफसीए: पहले हर तिमाही में फ्यूल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (एफसीए) नियामक आयोग तय करता था। इससे साल में 4 बार एफसीए बिलों में जुड़ता था। इस जनवरी 2023 से मार्च तक के लिए इसे 34 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया था।

एफपीपीएएस: एफसीए की जगह फ्यूल एंड पावर पर्चेस एडजेस्टमेंट सरचार्ज (एफपीपीएएस) है। यह सरचार्ज हर स्लैब के साथ बदलेगा और बिल में आने वाले एनर्जी व फिक्स चार्ज का 5 प्रतिशत लिया जाएगा।

पांच प्रतिशत सरचार्ज लिया जाएगा
उत्पादन खर्च को लेकर फिक्स चार्ज एवं एनर्जी चार्ज पर 5 प्रतिशत सरचार्ज लिया जाएगा। खर्च समीक्षा के बाद सरचार्ज हर महीने बदलेगा। राजेश हारोड़े, कार्यपालन यंत्री पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर