उज्जैन। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत बिल के बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में वसूली शुरू की। राशि नहीं जमा कराने पर बकायादारों की बाइक और अन्य कीमती सामान जब्त किए।
कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्रवाई के दौरान 10 मोटर साइकिल जब्त की थी। कंपनी के कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ ने बताया कि गांव नवाखेड़ा, राघो पिपलिया, गोठड़ा, पंथपिपलाई आदि विद्युतवितरण केंद्र अंतर्गत अनेक गांवों में उपभोक्ताओं ने बिजली के बकाया बिल जमा नहीं किए है।
राशि जमा नहीं होने से कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसकी पूर्ति के लिए कंपनी ने अब बकायदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की शुरुआत कर दी है।