अति भीषण चक्रवाती तूफान बिपर्जोय रविवार सुबह 5.30 बजे अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा, हालांकि, यह वर्तमान पूर्वानुमान के अनुसार गुजरात से नहीं टकरा सकता है।
शनिवार को मुंबई में मरीन ड्राइव पर, अरब सागर में चक्रवात बिपोरजॉय के गठन के कारण उच्च ज्वार के दौरान लहरें शहर के तट से टकराईं। शनिवार को मुंबई में मरीन ड्राइव पर अरब सागर में चक्रवात बिपोरजॉय के गठन के कारण उच्च ज्वार के दौरान लहरें शहर के तट से टकराईं।
चक्रवात अगले पांच दिनों में गुजरात में आंधी और तेज हवा लाएगा क्योंकि इसके पोरबंदर तट से 200-300 किमी की दूरी से गुजरने की संभावना है।अपने नवीनतम पूर्वानुमान में, आईएमडी ने कहा कि चक्रवात अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा, इसके बाद के तीन दिनों के दौरान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा।
मध्यप्रदेश में 10-12 दिन में एंट्री
केरल में एंट्री के बाद मानसून का मूवमेंट स्लो हो गया है। इस कारण मध्यप्रदेश में इसकी एंट्री 10 से 12 दिन बाद ही हो सकती है। इससे पहले प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगले 2 से 3 दिन गर्मी भरे होंगे। 15 जून के बाद थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ शहरों में सोमवार को हल्की बारिश होने के भी आसार हैं।
पूरे केरल में दस्तक देने के बाद मानसून महाराष्ट्र और गोवा की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज मानसून पूरे गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से खासकर तटीय महाराष्ट्र में छा जाएगा।उधर, केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पत्थनमथिट्टा, अलापुझा, कोट्टायम, इदुक्की, कोझिकोड और कन्नूर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र और तेलंगाना में 2 से 3 दिन तक लू के हालात रहेंगे।
दो से तीन दिन तक आंध्र, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक देने की संभावना नहीं है।