बीएड और एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीयन 25 मई से
मेरिट सूची और वरीयता के आधार पर होगी सीटें आवंटित
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।प्रदेश के बीएड कालेज सहित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के आठ अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है। 25 मई से पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रथम चरण के लिए 30 मई तक पंजीयन होंगे। प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। इस बार भी मेरिट सूची के आधार पर ऑनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत और दूसरे राज्य के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। वहीं इस बार कई नए बदलाव एनसीटीई ने किए हैं। इसमें प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण की समाप्ति के एक माह तक प्रवेश निरस्तीकरण की प्रक्रिया संचालित होगी।
इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को यूजी व पीजी में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य बीएड में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का यूजी एवं पीजी (विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी विषय) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं इंजीनियरिंग और तकनीकी (विज्ञान एवं गणित विशेषज्ञता) या अन्य समकक्ष परीक्षा के विद्यार्थियों को 55 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। वहीं अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई एमपीपीएससी परीक्षा, पांच केंद्रों पर 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे…
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की परीक्षा मुख्यालय के पांच सेंटरों पर सुबह से शुरू हो गयी। सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा की गयी थी और विद्यार्थियों को सघन चैकिंग के बाद ही परीक्षा स्थल पर दिया जा रहा था।
एमपीपीएससी परीक्षा के तहत राज्य सेवक व वन सेवक के लिये परीक्षा रविवार सुबह भारतीय ज्ञानपीठ महाविद्यालय सहित पांच सेंटरों पर शुरू हो गयी। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9.45 बजे से 10 बजे तक ओएमआर शीट भरने का समय दिया गया। 10 बजे से परीक्षा का पहला चरण शुरू हो गया।
जिले में उक्त परीक्षा में 5 हजार 200 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में पहले चरण का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरे चरण में दोपहर 2.15 बजे से 4 बजे तक का समय रखा गया है।
केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों की मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन चैकिंग की जा रही थी। उन्हें प्रवेश पत्र और आईडी के अलावा अन्य कोई सामग्री परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दी जा रही थी। मोबाइल, घड़ी, पर्स इत्यादि सामग्री प्रवेश द्वार पर ही रखवाया जा रहा था। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिये उडऩदस्ते भी नजर रख रहे थे।