रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 8134054999 जारी किया है
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे
ट्रेन हादसे के बाद मौके पर 50 से ज्यादा एंबुलेंस भेजी गईं
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. हादसे में कई सवारियों के घायल होने की खबर है. गाड़ी के चार से पांच डिब्बे पटरी से उतरे हैं. यह ट्रेन बिहार के पटना से असम के गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही रेलवे समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
बीकानेर एक्सप्रेस के 4-5 डिब्बे पलट गए। हादसे में मरने वालों की संख्या का अब तक पता नहीं लग सका है, लेकिन हादसे की भयावहता को देखते हुए कई लोगों के मरने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर बचाव अभियान शुरू हो गया है। पलटे हुए डिब्बों में बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिनमें कुछ घायल हैं।