Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारबीचबचाव करने पहुंची दादी की चली गई जान

बीचबचाव करने पहुंची दादी की चली गई जान

दामाद मांग रहा था लाड़ली बहना के रुपये!

बीचबचाव करने पहुंची दादी की चली गई जान

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बडऩगर में रहने वाली वृद्धा अपनी पोती के ससुरालजनों को समझाने के लिये बेटे के साथ फाजलपुरा आई थी जहां ससुरालजनों ने विवाद के बाद मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव कर रही 74 वर्षीय दादी इसी दौरान जमीन पर गिरी। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

इदिया बी पति वाहिद हुसैन 74 वर्ष निवासी साजिलालपुरा बडऩगर की पोती नगमा बी का निकाह फाजलपुरा में रहने वाले रईस खान के साथ 14 वर्ष पहले हुआ था। नगमा के दो बच्चे भी हैं। नगमा और रईस के बीच विवाद हुआ तो इदिया बी अपने बेटे साजिद हुसैन के साथ उज्जैन आई और पोती के ससुराल फाजलपुरा पहुंची।

शनिवार शाम 5 बजे उक्त लोग बातचीत कर रहे थे तभी विवाद हुआ जिसके बाद दामाद रईस ने अपने भाई खन्नू फिरोज, पिता रसीद व अन्य के साथ मिलकर साजिद हुसैन पर डंडे, पाइप व तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव कर रही इदिया बी जमीन पर गिरीं उन्हें परिजन अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली टीआई नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि नगमा बी की रिपोर्ट पर उसके ससुरालजनों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है वहीं इदिया बी के शव का पीएम कराया जा रहा है।

आये दिन रु. की मांग करते थे ससुरालजन

नगमा बी की बुआ नियात बी ने बताया कि निकाह के बाद से ही नगमा के ससुरालजन रुपयों की मांग करते थे और नगमा के साथ मारपीट करते थे। नगमा का खाता बडऩगर की बैंक में है। लाडली बहना की किश्त उसके खाते में आई तो रईस ने उक्त रुपये बैंक से निकालकर लाने को कहा।

शुक्रवार को नगमा 1000 रुपये लेकर वापस ससुराल आई थी लेकिन शनिवार को रईस ने फिर मारपीट की तो उसके पिता व दादी ससुरालजनों से बातचीत करने आये थे लेकिन यहां उक्त घटना हो गई। नीयात बी का कहना है कि नगमा के ससुरालजनों द्वारा मारपीट के दौरान धक्का देने के कारण इदिया बी की मृत्यु हुई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर