नई मूर्तियां बनने में दो माह लगने की संभावना….
बीच सावन महाकाल लोक में विराजेंगे सप्तऋषि!
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:महाकाल लोक में आंधी से गिरी सप्तऋषियों की नई मूर्तियां बीच सावन में लगाने की कोशिश प्रशासन द्वारा की जा रही हैं। हालांकि नई मूर्तियां बनने में अभी दो माह का समय लगने की संभावना है। अगर मूर्तियां समय पर नहीं बन सकीं तो भगवान महाकाल की शाही सवारी दर्शन करने आने वाले भक्त देख सकेंगे।
महाकाल लोक में 28 मई को सात में से छह ऋषियों की मूर्तियां तेज आंधी के कारण पेडस्टल से निकलकर गिर गई थीं। बाद में सभी सातों मूर्तियों को निकाल दिया गया और नई मूर्तियां बनवाई जा रही हैं। नई मूर्तियां ठेकेदार कंपनी द्वारा बनवाई रही हैं। उज्जैन से बाहर इनको बनवाया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि नई मूर्तियां बनने में एक से दो माह का समय अभी और लग सकता है। अगर जल्दी तैयार हो गईं तो बीच सावन में भी इनको दोबारा महाकाल लोक में स्थापित किया जा सकता है। सावन माह 4 जुलाई से शुरू हो जाएगा और 31 अगस्त तक रहेगा। इस बीच नई मूर्तियां बनने के बाद स्थापित की जा सकेंगी। हालांकि सावन को देखते स्मार्ट सिटी के अधिकारी जल्द मूर्तियां बनवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
… और सावन में मंदिर से चौराहे तक भक्तों के पैर में नहीं चुभेगी गिट्टी
महाकाल मंदिर से बेगमबाग चौराहे तक की रोड पर अब सीमेंट कांक्रीट किया जाएगा ताकि महाकाल भक्तों को पैरों में चुभन न हो। इसके लिए करीब 30 फीट चौड़ी (9 मीटर) सड़क का डामरीकरण उखाड़ दिया गया है। इसके बाद सीमेंट कांक्रीट किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री नीरज पांडे ने बताया सावन में देश भर से आने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए मंदिर से बेगमबाग चौराहे तक की रोड को ऐसा बनाया जा रहा है ताकि सवारी के दौरान दर्शनार्थियों को पैरों में चुभन न हो। भगवान महाकाल की सवारी में कई भक्त नंगे पैर शामिल होते हैं। जल्द ही यह काम पूरा कर दिया जाएगा।
नई मूर्तियां तैयार हो रही हैं। एक या दो माह में इनके बनने की संभावना है। कोशिश कर रहे हैं कि जल्द मूर्तियां तैयार हो जाएं।-आशीष पाठक, सीईओ स्मार्ट सिटी