उज्जैन। बुद्ध पूर्णिमा (वैशाख पूर्णिमा ) 5 मई को डॉ. अंबेडकर लाइब्रेरी, संत रविदास प्रवचन हाल आगर रोड चरक अस्पताल के सामने से धम्म यात्रा, धम्म देशना एवं द्वितीय श्रामनेर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के सचिव आनंद बौद्ध ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उज्जैन बुद्धिस्ट सोसाईटी द्वारा उज्जैन शहर में किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्रामनेर शिविर,शाम 4 बजे से धम्म यात्रा का आयोजन किया जाएगा। तराना मार्ग, हक्कानी पुरा स्थित बौद्ध माहास्तूप पर शाम 6 बजे से शास्ता महाथेरो डॉ. सुमेध भिक्खु द्वारा परित्राण पाठ किया जाएगा और धम्म देशना दी जाएगी।