बुलेट से जा रहा युवक खड़े डम्पर से टकराया, मौत
उज्जैन। दादी की मृत्यु पर गमी के कार्यक्रम में शामिल होने बुलेट से जा रहा युवक रूदाहेड़ा फंटा के समीप खड़े डम्पर से टकरा गया। दुर्घटना में युवक की मृत्यु हो गई।
घट्टिया पुलिस ने डम्पर जब्त किया है। टीआई विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि शुभम प्रजापति पिता तोताराम 28 वर्ष निवासी तराना अपनी बुलेट से दादी की मृत्यु पर गमी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था।
शाम 7.30 बजे रूदाहेड़ा फंटा स्थित प्याऊ के सामने से गुजरते समय सड़क किनारे खड़े डम्पर से शुभम टकरा गया। गंभीर चोंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि शुभम अविवाहित था और तराना में कैफे संचालित करता था। वह बुलेट से इंदौर जाने के लिये निकला था।
दो बच्चें की मां हुई लापता, पति ने गुमशुदगी दर्ज कराई
उज्जैन। दो बच्चों की मां घर पर बिना बताये कहीं चली गई। पति ने थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि दुर्गा पति मंगलसिंह 25 वर्ष निवासी भाटपचलाना की 7 वर्ष पहले शादी हुई थी।
बुधवार को पति खेत पर और दो बच्चे स्कूल गये थे उसी दौरान दुर्गा बैग में कपड़े भरकर घर का दरवाजा लगाने के बाद कहीं चली गई। पति खेत से घर लौटा तो पत्नी नहीं मिली। उसने आसपास व रिश्तेदारी में तलाश शुरू की। दुर्गा के मायके वालों ने पति को बताया कि वह नहीं आई है इस पर मंगल सिंह ने थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।