Advertisement

बेटियों को मृत समझ कीटनाशक पीने वाली मां की हालत गंभीर

दोनों बेटियों ने अस्पताल में दम तोड़ा, खेत पर हुआ था हादसा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन खेत पर प्याज काट रही महिला की दो मासूम बेटियां मेढ़ पर बैठकर खेल रही थीं उसी दौरान बेटियों ने यहां रखी कीटनाशक दवा पी ली और बेहोश हो गईं। बेटी को मृत समझकर उनकी मां ने भी कीटनाशक पी ली। तीनों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान दोनों बेटियों ने दम तोड़ दिया जबकि मां का प्रायवेट अस्पताल में उपचार जारी है।

पूजा पति सरदार 30 वर्ष निवासी पेतिसिया थाना माकड़ौन मंगलवार दोपहर बेटी पूनम 5 वर्ष और चिकी 3 वर्ष के साथ खेत पर प्याज की फसल काटने गई थी। इस दौरान दोनों बेटियां खेत की मेढ़ पर बैठकर खेल रही थीं। तभी खेलते समय बेटियों ने यहां रखी फसल पर छिड़कने वाली कीटनाशक दवा पी ली और दोनों बेहोश हो गईं। कुछ देर बाद पूजा का ध्यान बेटियों की तरफ गया तो उसने मेढ़ पर आकर देखा कि बेटियां बेसुध पड़ी हैं और उनके पास कीटनाशक दवा पड़ी थी।

Advertisement

यह देख पूजा ने बेटियों को होश में लाने का प्रयासकिया लेकिन वह नहीं उठीं तो पूजा समझी कि बेटियों की मृत्यु हो गई है और इसी के चलते पूजा ने भी कीटनाशक दवा पी ली। तीनों को बेसुध देख यहां खेत में काम कर रही उसकी सास धुलीबाई ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया और तीनों मां बेटियों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

देर रात बड़ी बेटी ने भी तोड़ा दम

Advertisement

पूजा के परिवारजनों ने बताया कि अस्पताल में शाम 5 बजे के लगभग चिकी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जबकि पूनम ने रात 12 बजे दम तोड़ दिया। वहीं हालत गंभीर होने पर पूजा को प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवारजनों के मुताबिक बच्चियों का अंतिम संस्कार उज्जैन में ही करेंगे। पूजा का पति सरदार फेरी लगाकर कम्बल बेचने का काम करता है। घटना के समय वह काम पर गया था।

Related Articles