Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारबेटे के साथ बाइक से जा रही मां की सड़क दुर्घटना में...

बेटे के साथ बाइक से जा रही मां की सड़क दुर्घटना में मौत

बेटे के साथ बाइक से जा रही मां की सड़क दुर्घटना में मौत

अमावस्या पर पर्व स्नान करने आई थी

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।बेटे के साथ पर्व स्नान के लिये आई वृद्धा की नरवर के पास दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

लीलाबाई पति भंवरलाल 70 वर्ष निवासी कालूखेड़ी थाना बीएनपी अपने बेटे श्याम के साथ पर्व स्नान के लिये बाइक से उज्जैन आई थी। शाम को लौटते समय नरवर स्थित कॉलेज के पास बाइक चालक ने श्याम की बाइक को कट मारकर गिरा दिया। लीलाबाई को गंभीर चोंट आने पर जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद वृद्धा को मृत घोषित कर दिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर