बेटे ने किया पिता पर उस्तरे से हमला
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन।रेती का हिसाब पूछने पर बेटे ने भतीजे के साथ मिलकर उस्तरे से हमला कर पिता को घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि कमल पिता नागूलाल माली 40 वर्ष निवासी चारधाम मंदिर के पास ने अपने बेटे लखन से रेती का हिसाब पूछा जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया।
बाद में लखन ने भतीजे विजय पिता रंजित के साथ मिलकर पिता कमल पर उस्तरे से हमला कर उसे घायल कर दिया। महाकाल पुलिस ने धारा 324 में केस दर्ज कर विजय और लखन कोगिरफ्तार कर लिया।
कमीशन के लेन देन में विवाद युवकों पर तलवार से हमला
उज्जैन। कमीशन के विवाद में रविवार दोपहर बदमाशों ने दो युवकों पर तलवार और डंडों से हमला कर दिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मनोज मीणा पिता रामेश्वर मीणा 33 वर्ष निवासी बापू नगर ने बताया कि उन्हेल-नागदा बायपास रोड़ पर उसकी खेती की जमीन है। रविवार दोपहर वह अपने दोस्त रंजित सिंह के साथ खेत पर गया था जहां जसवंत सिंह, कालीचरण और उनके दो साथियों ने तलवार और डंडों से हमला कर दिया।