Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारबेसुध मिले युवक की संदिग्ध मौत

बेसुध मिले युवक की संदिग्ध मौत

संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:जीवाजीगंज थाना के तिलकेश्वर क्षेत्र में बेसुध मिले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि सोहेल पिता साइद बेसुध पड़ा हुआ था। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। टीआई गगन बादल ने बताया कि सोहेल के आपराधिक रिकॉर्ड हैं। वह नशे का आदी है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक के भाई शाहबाज ने आरोप लगाया कि सोहेल देवास रोड पर कार गैरेज पर काम करता था। रविवार को दोस्त सोहेल, कल्लू, काला, तिल्लू, नगू और समीर उसे बुलाकर ले गए थे। दोस्तों ने उसे नशा कराने के बाद हत्या कर दी। जीवाजीगंज पुलिस ने मामला जांच में लिया है। परिजनों के आरोपी की पुष्टि की जा रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि 6 माह पूर्व सोहेल का कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था।

कलश लेकर आ रही महिलाओं को बाइक सवार ने मारी टक्कर

उज्जैन। आगर रोड स्थित ग्राम जगोटी से कलश में जल लेकर आ रही महिलाओं को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटना में तीन महिलाओं को चोंट आई है। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शारदा पति रमेश उम्र 40 वर्ष, कविता पति गोविंद चौधरी उम्र 25 वर्ष और राजूबाई पति सेवाराम प्रतिवर्ष सावन माह में जगोटी से जल लाकर महाकाल बाबा को अर्पित करती हैं। सोमवार को 15 महिलाओं का दल कलश यात्रा लेकर आ रहा था इसी दौरान नजरपुर स्थित गैस प्लांट के सामने तेज गति से आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी। तीनों महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर