Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीबैंक ऑफ इंडिया की छत्रीचौक शाखा क्षीरसागर पहुंची

बैंक ऑफ इंडिया की छत्रीचौक शाखा क्षीरसागर पहुंची

उज्जैन। बैंक ऑफ इंडिया की उज्जैन शाखा जो गत 58 वर्षों से छत्री चौक पर संचालित हो रही थी, अब 56, क्षीरसागर स्थित नव श्रृंगारित भवन में 24 अप्रैल से स्थानांतरित हो गई।

इसके उद्घाटन के अवसर पर बैंक के आंचलिक प्रबंधक पीके सिन्हा, उप आंचलिक प्रबंधक वीके सिंह, समाजसेवी पुरुषोत्तम गोयल, सुभाषचंद्र गौड़, स्थानीय शाखाओं के स्टाफ, गणमान्य ग्राहक एवं नागरिक उपस्थित थे।

नए परिसर का उद्घाटन करते हुए आंचलिक प्रबंधक सिन्हा ने कहा कि इस परिसर में ग्राहकों को बेहतर और ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी और बैंक के व्यवसाय में भी वृद्धि हो सकेगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर