Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारबैंक ऑफ इंडिया ने नकली सोना गिरवी रख करोड़ों का लोन दिया

बैंक ऑफ इंडिया ने नकली सोना गिरवी रख करोड़ों का लोन दिया

बैंक के अधिकृत सुनार ने सोना सत्यापित कर लगाया चूना

बैंक ऑफ इंडिया ने नकली सोना गिरवी रख करोड़ों का लोन दिया

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:जिले की तराना तहसील में बैंक ऑफ इंडिया की नैनावद शाखा में नकली सोना गिरवी रखकर करोड़ों का लोन लिया गया है। खास बात यह कि बैंक के अधिकृत सुनार ने सोने का सत्यापन कर लोन लिया है। मामला संज्ञान में आने के बाद बैंक ऑफ इंडिया मुख्यालय के निर्देश पर उच्चस्तरीय जांच प्रारंभ हो गई है।

तराना तहसील में बैंक ऑफ इंडिया की नैनावद शाखा में मामले ने बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। बैंक में गिरवी रखे जाने वाले सोने और जेवरात का लोन देने से पहले सत्यापन किया जाता है।

इसके लिए बैंक द्वारा सुनार अधिकृत होता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि अधिकृत सुनार ने ही सोना रखकर करोड़ों रु. का लोन बैंक से प्राप्त कर लिया। इसमें प्रारंभिक तौर पर बैंक की निगरानी कमेटी और अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।

सूत्रों के अनुसार बैंक की एक सामान्य कामकाज की छोटी शाखा से सोना गिरवी रखकर करोड़ों का लोन देने का मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया तो इसकी प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि गिरवी रखा गया सोना नकली है। मामला सभी की जानकारी में है,लेकिन कोई भी वरिष्ठ अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

वहीं मामले की अभी तक कोई शिकायत पुलिस में नहीं की गई है। सुनार द्वारा बैंक ऑफ इंडिया की नैनावद शाखा के अधिकृत सुनार ने नकली सोना रखकर करीब 36  अलग-अलग खातों के माध्यम से करोड़ों का लोन लिया है। फिलहाल सुनार फरार है।

बैंक मुख्यालय और वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर जांच चल रही है। ऐसे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है। इतना जरुर है कि किसी ग्राहक का कोई नुकसान नहीं होगा। जांच के बाद दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। – संदीप अग्रवाल,लीड बैंक मैनेजर।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर