Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारबैंक में कैशियर की नौकरी लगवाने के नाम पर 3.50 लाख की...

बैंक में कैशियर की नौकरी लगवाने के नाम पर 3.50 लाख की ठगी

बैंक में कैशियर की नौकरी लगवाने के नाम पर 3.50 लाख की ठगी

महिला ने स्वयं को बैंक के लोन डिपार्टमेंट का फील्ड ऑफिसर बताया

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महेश विहार कालोनी में रहने वाली महिला ने एक युवती को बैंक में कैशियर की नौकरी दिलवाने के नाम पर 3.50 लाख की ठगी की। नानाखेडा थाना पुलिस ने जांच के बाद मां-बेटे के खिलाफ धोखाधडी व षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मुकेश पिता हरिराम प्रजापति 45 वर्ष निवासी अलकनंदा नगर का परिचय गेलिया पीर की दरगाह गोंसा में निकिता दास पति संजय दास निवासी महेश विहार कालोनी से हुआ था।

निकिता ने स्वयं को बैंक ऑफ बडौदा क्षीरसागर शाखा के लोन डिपार्टमेंट में फील्ड ऑफिसर बताया था। निकिता ने मुकेश की बेटी सुरभि की बैंक में केशियर के पद पर नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और मुकेश से 1 सितम्बर 22 को 3.50 लाख रुपये ले लिये।

इसमें कुछ राशि निकिता ने ऑनलाइन माध्यम से अपने बेटे चंचल दास के अकाउंट में भी ट्रांसफर करवाये। बेटी की नौकरी नहीं लगने पर मुकेश ने जानकारी निकाली तो पता चला कि निकितादास बैंक में नौकरी नहीं करती है और उसने झूठ बोलकर रुपये ठगे हैं जिसकी शिकायत नानाखेडा थाने में की। पुलिस ने जांच के बाद निकितादास व उसके बेटे चंचल दास के खिलाफ धारा 420 सहित धारा 419, 120 बी, 34 के तहत केस दर्ज किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर