Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारबैंक मैनेजर की पत्नी ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

बैंक मैनेजर की पत्नी ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

हाईराइज बिल्डिंग की छठीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला ने पिता से की थी फोन पर बात

पिता के आने से पहले ही बेटी ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या

पिता बोले…मैंने कहा था एक दो दिन में भोपाल आ रहा हूं वहां से उज्जैन आकर ले जाऊंगा: 5 लाइन का सुसाइड नोट बरामद

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:हरिफाटक-इंदौर रोड बायपास स्थित शिवांश एलिगेंस हाईराइज बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर बैंक मैनेजर की पत्नी ने मंगलवार रात 10.30 बजे आत्महत्या कर ली। इससे दो घंटे पहले उसने अपने पिता से फोन पर बातचीत भी की थी। नीलगंगा पुलिस ने महिला के घर से पांच लाइन का सुसाइड नोट बरामद कर शव का पीएम कराया है।

शिल्पा पति मोहित सिंह राजपूत 29 वर्ष निवासी शिवांश एलिगेंस ने अपने बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान मोहित सिंह घर पर ही था, उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। पुलिस ने यहां पहुंचकर शिल्पा को प्रायवेट अस्पताल भेजा। मोहित के भाई अमित राजपूत निवासी इंदौर ने बताया कि शिल्पा का मायका दमोह में है। अमित से ढाई वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी।

अमित यूको बैंक की घोंसला ब्रांच में मैनेजर है। उक्त लोग इंदौर के रहने वाले हैं। बैंक में नौकरी की वजह से शिवांश एलिगेंस में अमित व शिल्पा ने पिछले वर्ष ही किराये का मकान लिया था। शनिवार, रविवार की छुट्टी में दोनों इंदौर आते थे। शिल्पा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं है। पति अमित अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। शिल्पा के पिता देवेन्द्र सिंह राजपूत दमोह में शासकीय विभाग में अकाउंटेंट हैं।

उन्होंने बताया कि मेरे पांच बच्चे हैं। शिल्पा से रात करीब 8 और 8.30 बजे के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। उससे कहा था कि एक-दो दिन में भोपाल आना है वहां से उज्जैन आकर तुझे ले जाऊंगा।

इसके दो घंटे बाद उसकी मृत्यु की सूचना मिली। नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि शिल्पा के घर से 5 लाइन का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें लिखा है परिवार को संतुष्ट नहीं कर पाई। आई एम सॉरी।

कोरोना काल में भी बीमार हुई थी

टीआई कुरील ने बताया कि फिलहाल परिवारजनों के बयान नहीं हो पाए हैं। महिला चिकित्सक द्वारा शव का पीएम किया जाएगा, वहीं तहसीलदार के समक्ष परिवारजनों के बयान भी होना है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि शिल्पा कोविड के दौरान बीमार हुई थी और उसके बाद बीमार रहने लगी थी। पूर्व में वर्क फ्रॉम होम करती थी लेकिन वर्तमान में वह घर में ही रहती थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर