बैंडबाजे के साथ ही सैकड़ों महिलाएं सर पर कलश रख निकली

5 दिवसीय संत सम्मेलन आरंभ, निकली शोभा यात्रा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

रामकथा, रासलीला और संतों के प्रवचन होंगे…

उज्जैन। पांच दिवसीय संत सम्मेलन, रामकथा और रास लीला का आयोजन चारधाम मंदिर में महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज के नेतृत्व में हो रहा है। आज सुबह शोभा यात्रा सामाजिक न्याय परिसर से प्रारंभ होकर चारधाम मंदिर पहुंची। जिसमें सैकड़ों महिलाएं अपने सर पर कलश रख आगे चल रही थी।

advertisement

धर्म ध्वजा, बैंड बाजे के साथ निकलने वाली शोभायात्रा में बग्गियों पर साधु-संत और महामंडलेश्वर विराजित थे। विधायक एवं कार्यक्रम संयोजक पारसचन्द्र जैन ने बताया कि 13 से 17 दिसंबर तक संत सम्मेलन का आयोजन चारधाम मंदिर में किया जा रहा है। इस संत सम्मेलन में रामकथा एवं रास लीला का विराट आयोजन किया जाएगा।

आयोजन में कल 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आने की संभावना है। स्वामी अखंडानंदजी की 55वीं पुण्यतिथि पर यह आयोजन किया जा रहा है। शोभायात्रा पेशवाई के रूप में सामाजिक न्याय परिसर आगर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए चारधाम मंदिर पहुंची। जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

advertisement

ये साधु-संत हो रहे शामिल

महोत्सव में महामंडलेश्वर युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरिजी, साध्वी मां ऋतुम्भरा, मां अमृतानंदमयी मूर्ति, स्वामी रामदेवजी, अभा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंतश्री रविंदपुरी महाराज, सचिव महंतश्री हरिगिरि महाराज सहित महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, महंत, संत शामिल हो रहे हैं।

Related Articles

close