उज्जैन। अभा बैरवा एकता महासभा कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक ३ जून को उज्जैन में होगी। यह जानकारी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत बालीनाथ सरस्वती ने दी।
उन्होंने बताया कि बैरवा समाज का दो दिवसीय सम्मेलन उज्जैन में होने जा रहा है। 3 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। 4 जून को बैरवा समाज का युवक-युवती सम्मेलन होगा। सम्मेलन का स्थान विक्रम कीर्ति मंदिर रहेगा।