Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीबोहरा समाज के धर्मगुरु की सालगिरह पर निकले चल समारोह का स्वागत

बोहरा समाज के धर्मगुरु की सालगिरह पर निकले चल समारोह का स्वागत

उज्जैन। बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना आली क़दर मुफदद्ल सैफुद्दीन साहब के सालगिरह के अवसर पर समाज के निकलने वाले मोकिब चल-समाहरोह का नई सड़क पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में वार्ड क्रमांक की पूर्व पार्षद आरती जीवन गुरु तिवारी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता जीवन गुरु तिवारी आदि उपस्थित थे। स्वागत मंच से नगर निगम की संस्था ओम साइन विजन की ओर से लगातार वैक्सीनेशन के बाकी रह गए नागरिकों के टीका लगाने की अपील की जा रही थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!