91.76 करोड़ रु. का ओवरब्रिज उज्जैन में मंजूर होने के बाद सेतु संभाग के सामने नई मुसीबत
ब्रिज नीचे ब्रिज का दफ्तर, अब जमीन का नया ‘चक्कर’
121 फीट का हिस्सा रेलवे बनाएगा
1208 फीट लंबा बनेगा ब्रिज
40 फीट चौड़ाई होगी
30 फीट रेलवे टॉप से ऊंचाई होगी
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उज्जैन संभाग में ब्रिज बनाने वाले अफसरों का दफ्तर बरसों से फ्रीगंज ओवर ब्रिज के नीचे ही लग रहा है। इसके समानांतर 91.76 करोड़ रुपए का नया ब्रिज मंजूर होने से ब्रिज के नीचे का दफ्तर शिफ्ट करना पड़ेगा, क्योंकि नया ब्रिज इसी के ऊपर से बनेगा। सेतु संभाग के अफसरों के सामने संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि जिस जगह नई बिल्डिंग बनाने की योजना थी, उसे यूडीए को आवंटित करने की तैयारी हो चुकी।
फ्रीगंज में नया ओवर ब्रिज बनाने से पहले भू-अर्जन की तैयारी चल रही। इसके लिए सेतु संभाग ने शुक्रवार को प्रशासन को पत्र भेज दिया है। इसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। एसडीओ आरके कटारिया ने बताया अभी एनआईटी का मसौदा भी तैयार किया जा रहा है। इस बीच ब्रिज के लिए जरूरी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस प्रक्रिया में मौजूदा फ्रीगंज ब्रिज के नीचे से सेतु संभाग को अपना पुराना दफ्तर भी हटाना पड़ेगा।इसके लिए मुख्यालय स्तर तक चर्चा चल रही है।
सूत्रों के अनुसार बड़ी समस्या यह आ गई है कि सेतु संभाग की इंदौर रोड पर मार्ट के सामने स्थित 6 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर सेतु संभाग, पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी ईएंडएम के दफ्तरों के लिए कंपोजिट बिल्डिंग की योजना है, लेकिन यह यूडीए ने जिला प्रशासन से मांगी है। इस सिलसिले में पत्र विभाग के मुख्यालय तक पहुंच चुके हैं। जमीन की स्थिति साफ होने के बाद ही दफ्तरों की शिफ्ट किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें.यौन शोषण के आरोपों से घिरे कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण महाकाल की शरण में
यह भी पढ़ें.शहर में कोरोना की तर्ज पर तेजी से फेल रहा है आई फ्लू…!
भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र में जमीन की कवायद
सेतु संभाग ने जमीन की कीमत के बराबर नई जमीन यूडीए से दिलाने को कहा है। इसको लेकर भी उच्च स्तर पर बातचीत का सिलसिला तेज हो गया है, क्योंकि सभी ब्रिज बनाने के लिए सभी दफ्तर शिफ्ट करना जरूरी है। सेतु विभाग ने भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र की जमीन पर सहमति दी है। इस मामले में प्रशासन, यूडीए और सेतु संभाग में सहमति बनने के बाद तस्वीर साफ हो सकेगी।
भू-अर्जन की चल रही तैयारी….
नया ओवर ब्रिज बनाने के लिए तैयारी चल रही है। ब्रिज के नीचे सेतु संभाग के दफ्तर सहित अन्य सरकारी कार्यालय भी हटाना पड़ेंगे। इसकी भी प्रक्रिया अभी चल रही है।-एसके अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण सेतु संभाग उज्जैन