उज्जैन। जनपद पंचायत जीरापुर राजगढ़ से सैकड़ों ग्राम रोजगार सहायक १३५ किलोमीटर की पैदल यात्रा कर उज्जैन पहुंचे तथा उन्होंने मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भगवान महाकाल से की।
जिला कोषध्याक्ष रामबाबू दांगी ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायकों को नियमित करने तथा वेतन 30 हजार प्रतिमाह करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही।
इस कारण मुख्यमंत्री सहित सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भगवान महाकाल से की गई है। इस मौके पर अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सरावत, सीताराम संजोदिया, मुरलीधर शर्मा, पप्पू कुमार वर्मा, कमलसिंह गुर्जर, सत्यनारायण दांगी, रईस मंसूरी, सत्यनारायण कारपेन्टर, बालचन्द गुर्जर, ईश्वरसिंह मीणा, गोविन्दराम प्रजापति सहित आदि उपस्थित थे।