Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारभवन निर्माण सामग्री सड़क पर रखी तो बनेगा चालान

भवन निर्माण सामग्री सड़क पर रखी तो बनेगा चालान

नालों पर रखी गुमटियां लेने लगी दुकानों का आकार, अब सख्ती से हटाएगा निगम

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में भवन निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री लोगों द्वारा सड़क पर रखी जा रही है। इससे आवागमन बाधित हो रहा है। दूसरी ओर नालों के ऊपर रखी गुमटियां कई जगह दुकानों का आकार ले चुकी है। इससे नाला सफाई में परेशानी आ रही है। नगर निगम इनपर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह द्वारा लगातार शहर के अलग-अलग वार्डों का निरीक्षण किया जा रहा है। पिछले दिनों उन्होंने आगर रोड तथा इंदौर रोड के कई वार्डों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अधिकांश सड़कों पर भवन निर्माण हेतु उपयोग में आने वाली सामग्रियों के ढेर लगे देखे थे। इससे सड़क का आवागमन भी अवरूद्ध हो रहा था।

निगमायुक्त ने मौके पर मौजूद अधीनस्थों को साफ निर्देश दिए थे कि सड़क पर रखे बिल्डिंग मटेरियल को सख्ती से हटवाया जाए और इसमें आनाकानी करने वाले भवन स्वामियों पर स्पॉट फाइन लगाया जाए। फाइन नहीं भरने की दशा में सड़क पर रखा सारा बिल्डिंग मटेरियल जब्ती में लिया जाए।

आगर रोड तथा इंदौर रोड पर कई जगह निगमायुक्त ने छोटे बड़े नाले नालियों पर रखी कई ऐसी गुमटियों को भी देखा जिन पर अस्थाई पक्के निर्माण कर उन्हें दुकानों में तब्दील कर लिया गया है। सांवेर रोड पर बागपुरा क्षेत्र से लेकर खजुरवाले बाबा की दरगाह तक सड़क किनारे की कई गुमटियां पक्की कर दी गई है और दुकानों जैसी बना दी गई है।

इसके कारण भी नाला सफाई में परेशानियां आ रही है तथा सड़क पर भी अतिक्रमण हो रहा है। आगर रोड पर भी कृषि उपज मंडी के पीछे मोहननगर की ओर जाने वाली सड़क पर भी गैरेज और अन्य कार्य के लिए लगाई गई गुमटियों को पक्के निर्माण में बदल दिया गया है। सिंहस्थ 2016 के दौरान यहां तात्कालीन सहायक आयुक्त सुबोध जैन और उनकी टीम ने बड़ा अभियान चलाकर यहां से लगभग 50 गुमटियों के अवैध अतिक्रमणों को हटाया था। उसके बाद से लेकर अब तक यहां निगम द्वारा कार्रवाई नहीं होने से फिर वहीं स्थिति बन गई है।

6 माह पहले भी हुए थे कार्रवाई के आदेश

सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल फैलाकर रास्ता रोकने वाले भवन निर्माताओं तथा निर्माण सामग्री की दुकानों के खिलाफ इसी तरह का अभियान चलाने और जुर्माने की कार्रवाई करने के आदेश नगर निगम आयुक्त ने टीएल की बैठक में दिए थे। उस दौरान आगर रोड पर कई बिल्डिंग मटेरियल दुकान संचालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई हुई थी और कई के सामान भी जब्त किए गए थे। कुछ दिन बाद यह कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई।

200 से अधिक दुकानें, 500 से ज्यादा गुमटियां

शहर में विशेषकर आगर रोड, एमआर-५ मार्ग तथा इंदौर रोड पर बिल्डिंग मटेरियल की 200 से अधिक दुकानें हैं। जिनका आधे से ज्यादा सामान दुकान के सामान सड़क पर रखा रहता है। इसके कारण इन मार्गों की चौड़ी सड़कों पर भी आवागमन बाधित होता रहता है। इन्हीं क्षेत्रों में 500 से अधिक गुमटियां संचालित हो रही है जो या तो स्थाई हो गई है या फिर इन पर पक्के निर्माण कर लिए गए है। कई गुमटियों के कारण क्षेत्र के नाले सालों से साफ नहीं हो पा रहे है। इससे बारिश में जल निकाली की समस्या खड़ी हो सकती है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर