उज्जैन। अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्र भव्य चंदनानी ने जे.ई.ई. (मेन्स) 2023 में 97.68 परसेंटाइल के साथ सफलता अर्जित कर विद्यालय एवं माता-पिता का नाम गौरवान्वित किया। भव्य ने बताया कि उनका लक्ष्य आई.आई.टी. रूड़की में प्रवेश हासिल करना है, जिसके लिए वह पूर्ण लगन के साथ जे.ई.ई. (एडवांस) की तैयारी में जुट गए हैं।
भव्य ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल शिक्षकगण एवं माता-पिता से समय- समय पर मिले बेहतर मार्गदर्शन को दिया। भव्य की इस सफलता पर संस्था प्रमुख श्री आनंद पंड्या एवं समस्त विद्यालय परिवार ने अत्यन्त हर्ष व्यक्त कर भव्य के उज्जवल भविष्य की कामना की।