Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारभव्य समारोह में हुआ अक्षरविश्व के ब्रॉडशीटअंक का लोकार्पण

भव्य समारोह में हुआ अक्षरविश्व के ब्रॉडशीटअंक का लोकार्पण

अक्षरविश्व के ब्रॉडशीट अंक का लोकार्पण…

अब उज्जैन पढ़ेगा दोपहर का बड़ा अखबार…

अक्षरविश्व के ब्रॉडशीट अंक का लोकार्पण और नवीन प्रिंटिंग प्लांट का उद्घाटन शनिवार शाम को हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मप्र शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, महापौर मुकेश टटवाल, विधायक पारस जैन, महेश परमार, कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रेमनारायण नागर उपस्थित थे।

अब उज्जैन पढ़ेगा दोपहर का बड़ा अखबार…

भव्य समारोह में हुआ अक्षरविश्व के ब्रॉडशीट अंक का लोकार्पण, अतिथियों ने दी शुभकामनाएं…

36 वर्ष पहले सूचना तंत्र के जगत में साप्ताहिक अखबार से प्रारंभ हुए ‘अक्षरविश्व’ ने सकारात्मकता, विश्वसनीयता और सजगता के साथ अपनी मजबूत पहचान कायम की है और इसमें निरंतरता बनी हुई है।

‘अक्षरविश्व’ अब ब्रॉडशीट पर अपने पाठकों के पास पहुंचने लगा है। कई उतार-चढ़ाव के बीच ‘अक्षरविश्व’ का जो सफर सकारात्मकता के साथ चल रहा है, वह प्रशंसा के काबिल है। इसके लिए ‘अक्षरविश्व’ के प्रधान संपादक श्री सुनील जैन, प्रबंध संपादक श्री श्रेय जैन और अक्षरविश्व परिवार बधाई का पात्र है।

उक्त भाव ‘अक्षरविश्व’ के ब्रॉडशीट लोकार्पण समारोह में पधारे अतिथियों ने व्यक्त किए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, मप्र शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, मप्र कर्मचारी कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, तराना विधायक महेश परमार, वरिष्ठ पत्रकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेम नारायण नागर अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पिलकेंद्र अरोरा ने किया।

जैन साहब ने अक्षरविश्व बड़ा बना दिया: कैलाश विजयवर्गीय

मैं इंदौर का हूं, लेकिन खुद को उज्जैन का मानता हूं। मुझ पर महाकाल की कृपा है। अक्षरविश्व अखबार की जब शुरूआत हुई थी तब मैं विद्यार्थी परिषद में था। उस दौरान श्रेय छोटा था और अक्षरविश्व अखबार की कम्पोजिंग हाथ से होती थी। ३६ वर्षाे में अक्षरविश्व अखबार के संपादक सुनील जैन साहब ने अपना वजन नहीं बढ़ाया, लेकिन आज अक्षरविश्व अखबार को बड़ा बना दिया। इससे पहले यूनाईटेड नेशन में भी भारत का वजूद नहीं था। लेकिन अब दुनिया में किसी भी समस्या पर विचार होता है तो सबसे पहले भारत का नाम लिया जाता है। अक्षरविश्व ने शुरूआत से ही कलम का अच्छा तथा सकारात्मक प्रयोग पत्रकारिता में किया है।

41 वर्षों की सकारात्मक पत्रकारिता का परिणाम: नरेन्द्र नाहटा

अक्षरविश्व अखबार से मेरा परिचय 1994 में उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री रहते हुआ था। तब गुदरी चौराहे पर अखबार का कार्यालय था। बीते 36  सालों में कई परिवर्तन आए, मीडिया का स्वरूप भी बदला। लेकिन अक्षरविश्व ने हमेशा सिंद्धांतों की पत्रकारिता को जारी रखा।

30 साल बाद आज फिर आया हूं तो यहां भी बदलाव दिखा और अखबार का बड़ा स्वरूप और बड़ा भवन नजर आया। यह संपादक सुनील जैन जी के 41 वर्षों के संघर्ष तथा मूल्यों और सकारात्मक पत्रकारिता का परिणाम है। उन्होंने इसी आधार पर अखबार चलाया है। मैं मंदसौर में रहता हूं, उम्मीद है जल्द ही अक्षरविश्व का मंदसौर संस्करण भी आरंभ होगा।

अक्षरविश्व ने हमेशा समान पक्ष रखे: कमल पटेल

पिछले 36 वर्षों से अक्षरविश्व अखबार रचनात्मक, सकारात्मक समाचारों के जरिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभाता रहा है। लोकतंत्र में यह आवश्यक है कि सरकार की कमियां सामने आनी चाहिए। उनकी खूबियां भी लोगों तक पहुंचनाा चाहिए। इस मामले में अक्षरविश्व ने हमेशा समान पक्ष रखते हुए सफलता के साथ पत्रकारिता की है। अक्षरविश्व को बड़े स्वरूप के लोकार्पण अवसर पर मैं अक्षरविश्व परिवार व टीम को बधाई देता हूं।

पत्रकारिता से समझौत नहीं: मंत्री डॉ. मोहन यादव

अक्षरविश्व अखबार को विश्वसनीय पत्रकारिता करते हुए आज ३६ साल हो गए। यह ३६ का आंकड़ा अक्षरविश्व परिवार तथा उनकी टीम ने क्वालिटी के साथ समझौता किए बगैर ही छुआ है। अक्षरविश्व अखबार के साथ-साथ डिजिटल स्वरूप में भी पत्रकारिता के नए आयाम छू रहा है। इसके लिए बधाई, शुभकामनाएं।

अक्षरविश्व वटवृक्ष बन गया है: पारस जैन

36 साल पहले अक्षरविश्व समाचार पत्र शुरू हुआ था, आज यह वटवृक्ष बन गया है। अक्षरविश्व की पत्रकारिता सकारात्मक है। अखबार चलाना आसान नहीं होता। उज्जैन संभाग के लिए गर्व की बात है कि आज अक्षरविश्व अखबार के डिजिटल फार्मेट के 2 लाख पाठक हो गए है।

प्रभावशाली अखबार है अक्षरविश्व: महेश परमार

अक्षरविश्व मालवा क्षेत्र का प्रभावशाली अखबार है। इसकी अपनी विश्वसनीयता है। अक्षरविश्व में समाज की अच्छाई और बुराई दोनों पक्षों को समान रूप से प्रकाशित किया जाता है। भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि वह अक्षरविश्व की विश्वसनीयता हमेशा ऐसी ही बनाए रखे।

शुभचिंतकों का सहयोग, मेरी प्रतिबद्धता

अपने स्वागत भाषण में अक्षरविश्व के प्रधान संपादक श्री सुनील जैन ने कहा कि आप जैसे शुभचिंतकों के सहयोग और आशीर्वाद से ही आज अक्षरविश्व टैबलाइड से बड़े आकार में परिवर्तित हो सका है। मैं आप सभी ेके स्नेह और अपने शहर पर गर्व करता हूं। मेरी प्रतिबद्धता शहर के विकास और समस्याओं के हल के लिए हमेशा सर्वोपरि रही है। आगे भी मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अक्षर विश्व के बड़े स्वरूप के साथ हर समस्या और मुद्दों को उठा सकूं और उनका हल कर सकूं।

एक सोच, एक संकल्प है ‘अक्षरविश्व’

मंच से एवी न्यूज की डायरेक्टर डॉ. श्रुति जैन ने कहा कि एक सोच, एक संकल्प और कई खबरों से बना एक विश्व है अक्षरविश्व ये मिसाल है, हमारे मार्गदर्शक एवं संपादक श्री सुनील जैन जी के साहस, संघर्ष और समर्पण की। समय बदला और युग आया डिजिटल न्यूज का तो वर्ष 2014 में डिजिटल न्यूज की दुनिया में एवी न्यूज के नाम से ‘अक्षरविश्वÓअपनी उपस्थिति दर्ज करायी। आज हर महीने एवीन्यूज के यूजर्स की संख्या ३ लाख के करीब हो गई है। ‘अक्षरविश्वÓ ने सामाजिक सरोकार भी बखूबी निभाए हैं।

अक्षरविश्व के लिए तो आना पड़ा: प्रेमनारायण नागर

मैंने पत्रकारिता आजादी के पहले उस दौर में शुरू की थी जब अंग्रेजों के खिलाफ बुलेटिन निकलते थे। उस दौरान गांधीजी ने कहा था गांव में जाओ और देखो। इसके बाद मैंने पत्रकारिता शुरू करने का निर्णय लिया और फिर कई बड़े अखबारों के लिए लिखता रहा। मैं आमतौर पर किसी कार्यक्रम में नहीं जाता लेकिन आज अक्षरविश्व अखबार के बड़े स्वरूप के लोकार्पण अवसर पर मुझे आना पड़ा। इसके लिए मैं अक्षरविश्व परिवार को बधाई देता हूं। उद्बोधन के बाद श्री नागर का अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया है।

जन-जन से नाता है-मुकेश टटवाल

अक्षरविश्व समाचार पत्र उज्जैन के विकास तथा यहां की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के मामले में सार्थक अखबार रहा है। सभी अच्छे कार्यों में अक्षरविश्व अखबार का हमेशा सहयोग और योगदान मिलता रहा है। इस अखबार का जन-जन से नाता है। आज से ये अखबार बड़े स्वरूप में पढऩे को मिलेगा।

जन-जन से नाता है-मुकेश टटवाल

अक्षरविश्व समाचार पत्र उज्जैन के विकास तथा यहां की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के मामले में सार्थक अखबार रहा है। सभी अच्छे कार्यों में अक्षरविश्व अखबार का हमेशा सहयोग और योगदान मिलता रहा है। इस अखबार का जन-जन से नाता है। आज से ये अखबार बड़े स्वरूप में पढऩे को मिलेगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर