Saturday, December 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारभस्मारती स्पेशल बस पर आरटीओ का लगा 'ब्रेक'

भस्मारती स्पेशल बस पर आरटीओ का लगा ‘ब्रेक’

भस्मारती स्पेशल बस पर आरटीओ का लगा ‘ब्रेक’

नगर निगम की सिटी बस को मंजूरी नहीं मिल रही

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नगर निगम की कोशिशों के बाद भी इंदौर से महाकाल मंदिर तक भस्मारती दर्शनार्थियों के लिए बस शुरू नहीं हो सकी है। महापौर मुकेश टटवाल खुद इसके लिए प्रयास कर रहे फिर भी आरटीओ की परमिशन नहीं मिलने से इस पर ब्रेक लगे हुए हैं।

महाकाल भक्तों के लिए इंदौर से महाकाल मंदिर में भस्मारती द्वार के पास तक निगम की सिटी बस चलाने की घोषणा की है। इसके लिए बस भी तैयार है, लेकिन आरटीओ की परमिशन नहीं मिल पा रही। सूत्रों के अनुसार इंदौर से उज्जैन के बीच दूरी अधिक होने के कारण तकनीकी तौर पर परमिशन मिलने में दिक्कतें आ रहीं। इस कारण भमारती बस शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों को भी निराशा हो रही। सावन और अधिकमास से कई श्रद्धालु भस्मारती के लिए इंदौर से आ रहे। बस शुरू न होने से ये निराश हैं।

इंदौर आरटीओ से मिलेगी परमिशन
इंदौर से उज्जैन के लिए भस्मारती बस शुरू करने के लिए इंदौर आरटीओ से परमिशन मिलेगी। इस कारण भी अड़चनें आ रही हैं। उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय के अनुसार लोकल बसों के लिए आवेदन आने पर परमिशन दी जाती है। सूत्रों के अनुसार एक दिन पहले ही परमिशन के लिए आवेदन किए गए हैं।

परमिशन न मिल पाने के कारण शुरू नहीं

महाकाल भस्मारती के लिए बस शुरू करने के लिए तैयारी की जा चुकी है, लेकिन इंदौर से परमिशन मिलने का इंतजार किया जा रहा है।-मुकेश टटवाल, महापौर

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर