Thursday, November 30, 2023
Homeउज्जैन समाचारभाजपा पार्षद पर चाकू से हमला सुबह तक एफआईआर नहीं

भाजपा पार्षद पर चाकू से हमला सुबह तक एफआईआर नहीं

रात में प्रायवेट अस्पताल में किया भर्ती, तीन युवकों की पहचान हुई…

उज्जैन।बीती रात शादी समारोह में शामिल होने गये भाजपा पार्षद का कार आगे-पीछे करने की बात को लेकर उसी शादी में शामिल होने आये युवकों से विवाद हुआ था जिसके बाद युवकों ने पार्षद के पेट में चाकू मार दिया। देर रात पार्षद को परिजनों ने प्रायवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया वहीं जीवाजीगंज टीआई गगन बादल ने बताया कि अभी तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

सुशील श्रीवास पिता शेखर श्रीवास निवासी सुदामा नगर वार्ड 24 से भाजपा पार्षद है। रात करीब 10.15 बजे सुशील श्रीवास खाकचौक स्थित कृष्णा गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने गये थे। यहां पर कार आगे पीछे करने को लेकर कुछ युवकों से विवाद हुआ। जिसके बाद युवकों ने सुशील श्रीवास के पेट में चाकू मार दिया। घायल श्रीवास को उनके साथी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

सूचना मिलने के बाद जीवाजीगंज टीआई गगन बादल घायल पार्षद के बयान लेने अस्पताल पहुंचे जहां तबियत ठीक नहीं होने की बात कहकर पार्षद ने बयान नहीं दिये। देर रात 12.30 बजे उनके दोस्त अपूर्व देवड़ा व अन्य ने पार्षद को प्रायवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। उनके दोस्तों ने बताया कि विवाद कार आगे पीछे करने को लेकर ही हुआ था। दो युवकों की पहचान हो चुकी है एक अन्य की पहचान भी कर रहे हैं। टीआई ने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक मामला धारा 307 का है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर