Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
भाजपा में विधानसभा चुनाव की बढ़ी सरगर्मी
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारभाजपा में विधानसभा चुनाव की बढ़ी सरगर्मी

भाजपा में विधानसभा चुनाव की बढ़ी सरगर्मी

भाजपा में विधानसभा चुनाव की बढ़ी सरगर्मी

प्रदेशभर में संभाग प्रभारी टटोल रहे नब्ज़ कल उज्जैन में रायशुमारी करेंगे पवैया…

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव के मोड में आ गई है। इससे पार्टी में आंतरिक सरगर्मी भी तेज होने लगी है। पूरे प्रदेश में कराए जा रहे सर्वे के क्रम में सोमवार को उज्जैन जिले की नब्ज़ टटोली जाएगी।

भाजपा ने चुनाव की तैयारी के लिए पूरे प्रदेश में 14 बड़े नेताओं को रायशुमारी के लिए प्रभारी बनाया है। इनमें पूर्व मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया, माखनसिंह, पूर्व मंत्री जयभानसिंह पवैया आदि शामिल हैं। सभी को चार चार जिले सौंपे हैं। डॉ. जटिया को रतलाम, मंदसौर, नीमच आदि जिले दिए गए हैं।

पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री पवैया को देवास, शाजापुर, आगर मालवा और उज्जैन का प्रभार सौंपा गया है। पवैया रविवार रात को शहर आएंगे और सोमवार को उज्जैन शहर और उज्जैन ग्रामीण के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर रायशुमारी करेंगे। वे इसकी रिपोर्ट तैयार कर संगठन को सौंपेंगे, जिसके आधार पर पार्टी विधानसभा उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की रणनीति तैयार करेगी।

पूर्व पदाधिकारियों से होगी बात: भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने बताया पार्टी कार्यालय लोकशक्ति भवन पर दोपहर करीब ढाई बजे से पवैया पूर्व पशाहिकारियों से चर्चा करेंगे। पूर्व विधायक, पूर्व निकाय अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष आदि से बात की जाएगी।

बंद कमरे में वन टू वन चर्चा : सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री पवैया भाजपा कार्यालय पर बंद कमरे में वरिष्ठ नेताओं से अलग अलग रायशुमारी करेंगे। जिला उपाध्यक्ष और संभागीय प्रभारी अमित श्रीवास्तव ने बताया दो सत्रों में पवैया रायशुमारी करेंगे। पहले उज्जैन शहर फिर उज्जैन ग्रामीण। वे रविवार शाम तक उज्जैन सर्किट हाउस पहुंच जाएंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

रायशुमारी का शेड्यूल

सुबह 10 बजे से उज्जैन शहर के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा।

दोपहर 3 बजे से उज्जैन ग्रामीण के नेताओं से बात।

पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित पूर्व पदाधिकारियों से होगी गुफ्तगू।

प्रदेश में संभाग प्रभारी….केंद्रीय मंत्री और प्रदेश मंत्री को भी सौंपा जिम्मा वरिष्ठ नेता प्रवास और संवाद नाम से किए जा रहे इस रायशुमारी अभियान में दो केंद्रीय मंत्री, मप्र सरकार के एक मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव भी शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर को इंदौर और भोपाल

केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते को झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को जबलपुर, रीवा, सतना, धार

टिकट के दावेदार सक्रिय

के आने की खबर से विधानसभा उम्मीदवार की टिकट की दौड़ में लगे दावेदार भी सक्रिय हो गए हैं ताकि टिकट पाने का कोई भी मौका हाथ से न जाए। भाजपा के नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने इस बात की पुष्टि की है कि पवैया शहर आ रहे हैं और वे कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर