Monday, December 11, 2023
Homeदेशपहली बार तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया को 5...

पहली बार तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

मोहाली। टीम इंडिया ने तीन मैचों के वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम क्रिकेट के टीनों फॉर्मट में में नंबर-1 बन गई है। भारत ICC की टी20 और टेस्ट रैंकिंग में पहले से टॉप पर थी। भारत दूसरी टीम है जिसने एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 रैंक हासिल की है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में हराया

भारत ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 27 साल बाद हराया है। इससे पहले टीम को आखिरी बार 1996 में जीत मिली थी। मोहाली में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 276/10 रन बनाए। जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर