Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीभाविप विक्रमादित्य 5वीं बार सम्मानित

भाविप विक्रमादित्य 5वीं बार सम्मानित

अक्षरविश्व न्यूज.महिदपुर। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने एवं सर्वाधिक स्वास्थ्य शिविर लगाने पर लगातार 5वीं बार उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

संस्था अध्यक्ष डॉ. सी.पी. पाटीदार ने बताया कि मंदसौर में आयोजित प्रांतीय आयोजन में यह सम्मान संस्था संरक्षक भगवान शर्मा द्वारा प्राप्त किया गया।

संस्था अभी तक शहरी पिछड़ी बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्र में 50 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 26 हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई साथ ही 3500 लोगों का रुपए 5 लाख तक नि:शुल्क ऑपरेशन प्रधानमंत्री निरामय आयुष योजना के तहत विभिन्न हॉस्पिटलों के माध्यम से करवाया गया।

इस अवसर पर अवंतिका शाखा के अजय मिश्रा एवं रूद्रेश शर्मा विशेषरूप से उपस्थित रहे। यह प्रतिष्ठापूर्ण सम्मान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा एवं सचिव घनश्याम पोरवाल के हाथों प्राप्त किया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर