पचोर। राजगढ़ के पचोर थाना क्षेत्र में बिलापुरा के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह साढ़े 4 बजे भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी । इस घटना में कार के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पचोर टीआई डीपी लोहिया ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे, जो कि श्योपुर से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जा रहे थे। पचोर और सारंगपुर के बीच बिलापुरा के पास उनकी कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी । इस घटना में कार ड्राइवर सुनील यादव सहित अमित शर्मा, दीपक शर्मा की मौके पर की मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो अन्य व्यक्ति राममिलन और राजपाल गुर्जर घायल हो गए हैं। आशंका है कि ड्राइवर को सुबह के समय नींद की झपकी आने से ये एक्सीडेंट हुआ होगा।
घायल राजपाल गुर्जर ने बताया कि हम उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। कार में पांच सवार थे। सभी श्योपुर के कराड गांव के रहने वाले हैं। ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। कार में सभी लोग सो रहे थे। फिर पता नहीं क्या हुआ। मैं और राम मिलन यादव तो यहां है। लेकिन हमारे तीन लोग और कहां है ये पता नहीं है।