Sunday, September 24, 2023
Homeदेशभीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रॉली के बीच टक्कर, 9 लोगों की...

भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रॉली के बीच टक्कर, 9 लोगों की मौत 

नौ की मौत, 17 घायल, PM मोदी ने जताया हादसे पर दुख

तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के निजामसागर के हसनपल्ली गेट पर एक लॉरी एक ऑटो ट्रॉली से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की सहायता घोषित की है।

ऑटो ट्रॉली येलारेड्डी में एक समारोह में भाग लेकर लौट रही थी। कामारेड्डी जिले के एसपी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि लॉरी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

पीएम मोदी ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना।

प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर