Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशभीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के नादिया में भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में पांच घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना जताई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दुख जताया है.

जानकारी के मुताबिक यह सड़क दुर्घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना के वक्त सभी लोग एक मेटाडोर में सवार होकर उत्तर 24 परगना के बगदा से शव को लेकर नवद्वीप श्मशान घाट कि ओर जा रहे थे. घटना के वक्त मेटाडोर फुलबाड़ी इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टकरा गई. हादसा हंसखली पुलिस स्टेशन इलाके में घटी.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!