Friday, September 22, 2023
Homeदेशभीषण सड़क हादसा: 8 लोगों की मौत,20 से ज्यादा घायल

भीषण सड़क हादसा: 8 लोगों की मौत,20 से ज्यादा घायल

 बस को ट्राला ने मारी टक्कर

हरियाणा के अंबाला में एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसा पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे 344 पर कक्कड़ माजरा (शहजादपुर) के पास शुक्रवार सुबह 4.30 बजे हुआ।

जानकारी के मुताबिक मजदूर यूपी के बरेली से बस में बद्दी जा रहे थे. जैसे ही वह शहजादपुर के पास कक्कड़ माजरा गांव पहुंचे, उनकी बस को पीछे से एक ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 शवों को नारायणगढ़ सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है. जबकि 2 के शवों को पंचकूला सिविल अस्पताल में रखा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर