Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीभेराजी सम्मान समारोह आज शाम

भेराजी सम्मान समारोह आज शाम

उज्जैन। मालवी एवं निमाड़ी लोक संस्कृति के प्रतिष्ठित कार्यक्रम भेराजी सम्मान 2023 का आयोजन आज मंगलवार शाम 7:30 बजे से कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में होगा।

मालवा लोककला एवं संस्कृति संस्थान के संयोजक सचिव जयेश भेराजी ने बताया कि 36वें भेराजी सम्मान समारोह में इस वर्ष भेराजी सम्मान मालवी के वरिष्ठ साहित्यकार वेद हिमांशु और प्रख्यात लोकगायक रामचंद्र गांगोलिया को प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी, संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश के निदेशक डॉ. विकास दवे, विशेष अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. रामराजेश मिश्र होंगे। सारस्वत अतिथि सदाशिव कौतुक एवं अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ शैलेन्द्र कुमार शर्मा करेंगे। इस दौरान जयवी व्यास का लोकनृत्य और लोकगायक कालूराम बामनिया लोकगीत प्रस्तुत करेंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर