Sunday, December 10, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीभोजनशाला में आटा गूंथने की मशीन भेंट

भोजनशाला में आटा गूंथने की मशीन भेंट

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महावीर इंटरनेशनल केन्द्र द्वारा देवासगेट बस स्टैंड पर संचालित महावीर भोजनशाला के लिए रवीन्द्र लिग्गा द्वारा आटा गूंथने की मशीन भेंट की। जिसका शुभारंभ तथा पूजन महापौर मुकेश टटवाल एवं रवीन्द्र लिग्गा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था सदस्य वीर अशोक भण्डारी, राजेन्द्र सिरोलिया, राजेन्द्र हिंगड़, श्रेणिक लुणावत, प्रमोद जैन, प्रमोद कोठारी, राजेन्द्र सिंह चन्द्रावत आदि उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर