Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारमंगलवार को अलग - अलग समय पर होगा जलप्रदाय

मंगलवार को अलग – अलग समय पर होगा जलप्रदाय

मंगलवार को अलग – अलग समय पर होगा जलप्रदाय

उज्जैन :कल दिनांक 28/05/23 रविवार से गंभीर जल यंत्रालय व इंटेक की विद्युत प्रवाह आंधी तूफान के कारण दोपहर 3:50 बजे से आज दिनांक 29/05/23 सोमवार को दोपहर 4:00 बजे तक ( 24 घंटे से अधिक) बंद रहने के कारण गंभीर जल यंत्रालय व इंटेक पर स्थापित मोटर पम्प सेट का संचालन नही हो सका ।

लगभग 24 से अधिक घंटे विद्युत प्रवाह बंद रहने से उज्जैन शहर के उत्तर व दक्षिण क्षेत्र की जल प्रदाय टंकियां पूर्ण क्षमता से नहीं भर पाई हैं।

जिसके कारण दिनांक 30/05/23 मंगलवार को इंदिरा नगर टंकी क्षेत्र, खिलचीपुरा टंकी क्षेत्र, कानीपुरा टंकी क्षेत्र तथा उंडासा टंकी क्षेत्र से जल प्रदाय प्रातः पूर्व समय अनुसार होगा।

दक्षिण क्षेत्र कि सभी पेय जल टंकियों से जल प्रदाय शाम 5:00 से 6:00 बजे तक किया जाएगा।

बाकी उत्तर क्षेत्र कि शेष जल प्रदाय टंकियों से जल प्रदाय शाम 6:30 से 7:30 बजे तक किया जाएगा।।

आम नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।कंट्रोल रूमपी एच ई नगर पालिक निगम उज्जैन

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर