मंगलसूत्र झपटने वाले बदमाश का सुराग नहीं
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, सोमवार रात हुई थी वारदात
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।सोमवार की रात 9 बजे के लगभग पटनी बाजार स्थित एसबीआई बैंक के सामने अज्ञात स्कूटी सवार बदमाश एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर भाग गया था। पुलिस अभी तक आरोपी का सुराग नहीं लगा पायी है। इसके लिये क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
खाराकुंआ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारंगपुर स्थित पठानवाड़ी राम मंदिर निवासी 33 वर्षीय निशा पति सचिन जाधव उज्जैन में अपने रिश्तेदार के यहां आयी थी। सोमवार रात 9 बजे के लगभग वह लखेरवाड़ी से खरीदी कर पटनी बाजार से गोपाल मंदिर की ओर जा रही थी।
तभी पटनी बाजार स्थित स्टेट बैंक के सामने एक स्कूटी सवार अज्ञात बदमाश ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया था और वह गुदरी चौराहे की ओर भाग गया था। इसकी शिकायत महिला द्वारा खाराकुंआ थाने में दर्ज करायी गयी थी।
पुलिस के अनुसार कोई अज्ञात बदमाश फरियादी महिला का सोने का पेंडल आठ मोती सहित झटपकर भाग गया था। जिसकी कीमत 32 हजार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर जिस मार्ग से भागा था। वहां के सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच की जा रही है। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है।
80 फीसदी मामलों में सीसीटीवी के भरोसे जांच
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शहर के विभिन्न मार्गों पर 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैंं। जिनके जरिये शहर पर पुलिस नजर रखती है। चेन झपटने की वारदातें आये दिन होती रहती हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि चेन झपटी सहित अन्य वारदातों के लगभग 80 फीसदी मामलों में पुलिस आरोपियों तक सीसीटीवी कैमरे की मदद से ही पहुंच पाती है। 20 फीसदी मामले इस तरह की वारदातों से लंबे समय तक लंबित रहते हैं। यह मामले उन क्षेत्रों के होते हैं जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं होते।